Rohit Sharma to KL Rahul, 3 Players having potential to lead Indian Cricket Team| वनइंडिया हिंदी

2021-07-06 42



Team India's performance under the captaincy of Virat Kohli is quite spectacular these days. If we look at the performance of Virat Kohli, then it can be said that he is going to remain the captain for a long time. But if Kohli ever leaves the captaincy, then the Indian team also has great players as his replacement. In this video we are going to tell you about 3 players who can replace Virat Kohli as captain of Indian Cricket Team.

Virat Kohli की कप्तानी में Team India इन दिनों काफी शानदार लय में नज़र आ रही है। भारतीय टीम Virat Kohli की कप्तानी में अब मेज़बान देशों को भी हारने का दम रखती है। वैसे तो Cricket में हर एक खिलाड़ी का महत्व होता है लेकिन एक कप्तान पर बहुत कुछ निर्भर करता है। एक कप्तान के ऊपर हालात को अच्छी तरह से समझने, बेहतर रणनीति बनाने, गेंदबाजी रोटेशन समेत कई जिम्मेदारियां होती हैं। वैसे Virat Kohli अभी अपनी पीक पर हैं और उनके प्रदर्शन को देखकर तो यही लगता है की वो अभी काफी समय तक क्रिकेट खेलने वाले हैं साथ ही साथ कप्तान भी बने रहेंगे लेकिन Cricket का खेल अनिश्चिताओं से भरा हुआ है। तो ऐसे में अगर Kohli को बतौर कप्तान रिप्लेस करने की नौबत आये तो क्या भारतीय टीम के पास उनका विकल्प मौजूद है ? ये सबसे बड़ा सवाल है। ऐसे में इस वीडियो में हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बतौर कप्तान Virat Kohli को रिप्लेस कर सकते हैं।


#RohitSharma #ViratKohli #TeamIndia

Videos similaires